Tuesday, August 23, 2011

गांधी की विरासत को मिल गई पहचान

ये कौन जानता था कि आजादी के 64 साल बाद भी गांधी टोपी का जादू ऐसा चलेगा...कि हर कोई इसे देशभक्ति का प्रतीकचिन्ह मानने लगेगा....कल तक जो गांधी टोपी सिर्फ नेताओं के सिर पर सजती थी......आज वही गांधी टोपी हर भारतवासी के लिए ताज बन चुकी है...जिस गांधी टोपी को देख युवापीढ़ी बिदकती थी....आज उस गांधी टोपी को बनाने के लिए युवा दूसरों को गुर सिखा रहे हैं....जी हां फैशन से बाहर हो चुकी गांधी टोपी की शान आज अन्ना ने फिर लौटा दी है....74 साल के इस बुजुर्ग ने दिखा दिया है कि भले ही गांधी आज हमारे बीच नहीं हो...लेकिन उनकी महत्वपूर्ण विरासत को आज भी लोग दिलों में संजो कर रखे हैं....एक तरह से अन्ना ने गांधी टोपी की नई परिभाषा दी है...और उसे राजनीतिक सीमाओं के पार पहुंचा दिया है....युवापीढ़ी भी अब समझने लगी है...कि गांधी जी के विचारों को अगर करीब से जानना है...तो सिर पर गांधी टोपी तो सजानी ही होगी....वैसे गांधी टोपी का इतिहास काफी पुराना है....इस तरह की टोपी पहनने का चलन गांधी जी के जन्म से भी पहले का था....लेकिन गांधी जी ने इसे नई पहचान दी...इतिहास बताता है कि जब महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका में वकालत करते थे...तब अंग्रेजों ने एक नियम बना रखा था....कि हर भारतीय को अपनी फिंगरप्रिंट्स देने होंगे....गांधी जी इस नियम का विरोध करने लगे और उन्होंने इसके लिए अपनी गिरफ्तारी दे दी...जेल में भी गांधी जी को भेदभाव से दो चार होना पड़ा...क्योंकि अंग्रेजों ने भारतीय कैदियों के लिए एक विशेष तरह की टोपी पहनने का आदेश दे रखा था। ..आगे चलकर गांधी जी ने इस टोपी को अपने सिर पर धारण कर लिया....ताकि आगे चलकर अपने साथ हो रहे भेदभाव को याद किया जा सके....यही टोपी गांधी टोपी के तौर पर जानी गई....हालांकि बाद में गांधी जी ने इस टोपी को कभी नहीं पहना...लेकिन देश के नेताओं और सत्याग्रहियों ने इस टोपी को आसानी से अपना लिया....कांग्रेस ने इस टोपी को गांधीजी के साथ जोड़ा और अपने कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करना शुरु कर दिया...जो बाद में एकता और राष्ट्रीयता की पहचान बन गई....लेकिन आजादी के बाद धीरे धीरे ये टोपी लोगों से दूर होती गई...फैशन ने भी इस टोपी को देश की जनमानस से काफी दूर कर दिया... सिर्फ स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्रता दिवस पर ही ये टोपी नेताओं के सिर पर ही दिखाई पड़ने लगी...लेकिन अन्ना की वजह से आज लाखों लोग इस टोपी को पहनकर सड़कों पर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे है

No comments:

Post a Comment

Pages