Monday, December 13, 2010

इस खेल के भी सरताज

 ये खेल सदियों पुराना है । लेकिन बीते दशक से इस खेल में रवानीगी आई है । चमक बढ़ी है....दौलत बढ़ी है। खास बात, ये खेल पर्दे के पीछे से खेला जाता है। टेबल के नीचे से अंजाम दिया जाता है। मेहनत और ईमानदारी इससे दूर भागती है। बेगैरत और फरेब इसका संविधान है। चलिए, तो पर्दे के पीछे खेले जाने वाले इस खेल से पर्दा उठा ही देते हैं । जी हां हम बात कर रहे हैं देश में बढ़ रहे भ्रष्टाटाचार और रिश्वतखोरी की। हमारे देश में भ्रष्टाचार गरीब के हिस्से को डकार जाता है। और रिश्वतखोरी उस हिस्से को विधिसम्मत बना देता है। अब सवाल ये है कि लोकतंत्र को खोखला करने वाली इन दोनों बीमारियों को पनाह कौन देता है। ..जाहिर है आपके दिमाग में अलग-अलग शख्सियतों की तस्वीर उभरेगीं। .उनमें नौकरशाह भी होंगे और आपके जनप्रतिनिधी भी। .समस्या की गंभीरता का अंदाजा लगाइए। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को कहना पड़ गया था, रुपये का मात्र पंद्रह पैसे ही आम आदमी तक पहुंच पाता है। .ये कहना गलत नहीं होगा कि हमारा देश भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा हुआ है। .चारा घोटाला से लेकर कफन घोटाला तक, भूसा घोटाला से लेकर खाद घोटाला तक। लेकिन ये उदाहरण पुराने पड़ चुके हैं। जमाना बदल चुका है। भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के तरीके भी बदल गए.। अब इसकी कोख से अखंड प्रताप सिंह, नीरा यादव, अरविंद जोशी और टीनू जोशी जैसे नौकरशाह पैदा होते हैं। अपने ही देश को खोखला करने वाले रविइंदर सिंह जैसे गद्दार पैदा लेते हैं। जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वाले ए राजा पैदा होते है। खेल में खेल करने वाले कालमाडी पैदा होते हैं। अब घोटाला नहीं महाघोटाला होता है। कॉमनवेल्थ महाघोटाला, टूजी स्पेक्ट्रम महाघोटाला, लवासा महाघोटाला, आदर्श सोसायटी महाघोटाला, खाद्यान्न महाघोटाला, आवास ऋण घोटाला। करो तो कुछ बड़ा करो, शायद यही भ्रष्टाचारियों का टैग लाइन है। अब बात जरा इससे हटकर। 9 दिसंबर को पूरी दुनिया ने विश्व भ्रष्टाचार निरोधक दिवस मनाया। इस मौके पर भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाने वाली संस्था ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट आती है, उसमें भारत को दुनिया के सबसे ज्यादा भ्रष्ट देश करार दिया गया है। खास बात ये कि हमारे नेता इसमें सबसे आगे हैं.। इसके बाद नौकरशाह का नंबर आता है, जिसमें पुलिस भी शामिल है। और आखिर में भ्रष्टाचार की हद पर मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी की टिप्पणी- आखिर अदालत से क्यों छूट जाते हैं चुनाव लड़ने वाले अपराधी...और जीवन भर क्यों सड़ते रह जाते हैं हमारे देश में मौजूद ढाई करोड़ कैदी। www.facebook.com

Monday, June 28, 2010

सिब्बल की अनोखी पहल


आजादी सपनों की...आजादी सोचने की...आजादी बोलने की...और आजादी लिखने की....तो फिर पढ़ने की आजादी क्यों नहीं....पढ़ाई क्यों है सब्जेक्ट्स के गुलाम....सब्जेक्ट्स में क्यूं बंटा है स्ट्रीम....और फिर, मुझे केमिस्ट्री के साथ हिंदी पढ़ना पसंद है तो क्यों कतर दिए जाते हैं मेरी पसंद के पंख....क्यों चढ़ा दी जाती है मेरी पसंदों की बलि....क्यों कर दिए जाते हैं मजबूर...नापसंद को भी पसंद बनाने के लिए.....ये कुछ सवाल है...सवाल में दम है...और सवाल में ही सवाल है...सवाल आजादी का है...सवाल अपनी अपनी पसंद का है...सवाल अपने अपने इंटरेस्ट का है....माना इंजीनियर बनने के लिए फिजिक्स कैमिस्ट्री के साथ मैथेमैटिक्स की पढ़ाई बेहद जरूरी है....पर सच्चाई ये भी है कि सुकून के लिए साहित्य भी उतना ही जरूरी है....जहां बात नापसंदगी की हो तो छींके तो आएगी ही....जोर जबरदस्ती से इंजीनियर तो बनाया जा सकता है....पर नापसंदी के कांटे भी जीवन भर चुभते रहते हैं....सब्जेक्ट्स कहीं बोझ ना बन जाए...इसलिए समय के साथ बदलाव भी जरूरी है...वाकई मानव संसाधन मंत्रालय की पहल अनोखी है..मानव संसाधन विकास मंत्रालय दसवीं पास छात्रों को आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के विषयों को एक साथ अपनाने की छूट देने पर विचार कर रहा है। इस संबंध में मंत्रालय ने स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संयुक्त सचिव एससी कुंतिया की अध्यक्षता में दस सदस्यों की एक समिति भी बनाई है। समिति गठित की है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के अध्यक्ष विनीत जोशी को समिति का संयोजक बनाया गया। यह समिति हायर सेकंडरी और ग्रेजुएट स्तर पर छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों के विषय लेने की अनुमति देने के संबंध में अपना सुझाव देगी..यह समिति विभिन्न बोर्ड से उत्तीर्ण हुए छात्रों की तुलना करने की प्रक्रिया के बारे में भी सुझाव देगी। मामले में, विशेषज्ञों का मानना है कि इस पद्धति को लागू करने पर विद्यार्थियों के मूल्यांकन और विभिन्न बोडरें की परीक्षा प्रणाली में काफी विसंगतियां हैं। ऐसे में यह समिति विभिन्न बोर्ड की परीक्षा प्रणाली का अध्ययन करेगी फिर अंतर बोर्ड के तुलनीय परिणामों की प्रक्रिया के बारे में सुझाव देगी। .इतिहास और वर्तमान दोनों को एक साथ पलटने की तैयारी चल रही है...समिति गठित कर दी गई है...इंतजार है तो बस समिति के आए रिपोर्ट्स का...जो कि सितंबर तक आने की उम्मीद जताई जा रही है....समय सीमा भी वही तय की गई है....निश्चित ही कपिल सिब्बल की प्रयास सराहनीय है....उम्मीद है कि वो भी जल्द आ जाएगी....और मंत्रालय की सोच आकार भी ले लेगी....तो तैयार रहिए साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का एक साथ मजा उठाने के लिए

Saturday, June 26, 2010

ये पब्लिक है...सब जानती है

विकासशील अर्थव्यवस्था के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए..शनिवार की सुबह जब आंखे खुली तो अखबारों में सबसे पहले इसी विज्ञापन पर नजर जा ठहरी...तेल की कीमतों में आग लगाने के बाद अब सरकार लोगों से सहयोग मांग रही है....इस विज्ञापन में पड़ोसी देशों का आंकड़ा पेश कर देश के आम आदमी को आईना दिखाने की कोशिश की गई है....पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की ओर से जारी इस विज्ञापन में सरकार खुद को बचाती नजर आई...हवाला दिया गया पड़ोसी देशों का...और ये भी कि कीमते बढ़ने के बावजूद एलपीजी पर 225 रुपये और मिट्टी तेल पर 16 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है.... ये दिखाने की कोशिश की गई है कि देश में एलपीजी और केरोसीन की कीमत पड़ोसी देशों के मुकाबले काफी कम है....पड़ोसी देशों के मुकाबले यहां एलपीजी और मिट्टी तेल की कीमत कुछ भी नहीं....पर ये पूरा सच नहीं है....इस विज्ञापन में पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बारे में कहीं भी जिक्र नहीं......क्योंकि सरकार को भी पता है कि पाकिस्तान और श्रीलंका जैसे देश में...भले ही एलपीजी और केरोसिन की कीमते भारत के मुकाबले ज्यादा हो...लेकिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें वहां काफी कम हैं..भारत में जहां पेट्रोल की कीमत बढ़कर 51.43 रुपए प्रति लीटर हो गई है...वहीं पाकिस्तान में मौजूदा कीमत 39.70 और श्रीलंका में 25.76 रुपये प्रति लीटर है....यानी कि भारत में पेट्रोल-डीजल की मौजूदा कीमत पाकिस्तान और नेपाल से काफी ज्यादा है....सरकार इसी बात को साफ छुपा गई है...ताकि लोगों को लगे कि उसने पेट्रो पदार्थों की कीमतों में इजाफा कर कोई गुनाह नहीं किया है...सवाल ये है कि जब पाकिस्तान और नेपाल जैसे देश इतनी कम कीमत पर लोगों को पेट्रोल-डीजल मुहैया करा रहे हैं तो फिर भारत क्यों नहीं...जिस अर्थव्यवस्था को बचाने की दुहाई दी जा रही है...क्या वो हमारे पड़ोसी देशों से भी कमजोर हो गई है....जाहिर है कहीं ना कहीं सरकार की नीति में ही खोट है....हमारी तो यही गुजारिश है कि आम आदमी के साथ रहने का दावा करने वाली यूपीए सरकार कम से कम जनता को तो बेवकूफ नहीं बनाए...क्योंकि ये पब्लिक सब जानती है

Wednesday, May 12, 2010

सुष्मिता भी एक मां हैं...

सिने तारिका सुष्मिता सेन के नाम से भला कौन नहीं वाकिफ है। जी हां वही सुष्मिता सेन, जिन्होंने 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीत कर देश का नाम रोशन किया। इसके बाद ही उनका बॉलीवुड से नाता जुड़ा। भले ही फिल्मों में वो कोई खास मुकाम हासिल नहीं कर पाई। लेकिन लोग उन्हें..उनकी स्टारडम की वजह से कम। नेकनियती की वजह से ज्यादा जानते हैं.। खूबसूरत सुष्मिता की सौंदर्य में उस समय़ और इजाफा हो गया, जब साल 2001 के दौरान उन्होंने अनाथालय में पल रही एक नन्नी सी जान को गोद लेकर सारी दुनिया के लिए एक मिसाल कायम किया। उन्होंने साबित कर दिखाया था कि मां वहीं नहीं होती जो जन्म देती है। बल्कि वो भी है जिनके दिल में मां का मर्म छिपा होता है.। पर ये उनके लिए ये फैसला आसान नहीं रहा होगा। अपने करियर के साथ-साथ अपनी भावी शादीशुदा जिंदगी की तस्वीर भी उनके जेहन में रही होगी, लेकिन उन्होंने इसकी कोई परवाह नहीं की। अपनी गोद ली हुई बेटी रिनी को बिल्कुल अपने कलेजे के टुकड़े की तरह ही पाला। यानी रील लाइफ में मां को रोल भले ही कैसे भी निभाया हो। रियल लाइफ में सुष ने ये किरदार बखूबी निभाया है। रिनी अब दस साल की हो गई है, सुष ने रिनी को भले ही अपने गर्भ से जन्म नहीं दिया लेकिन उसकी शक्लोसूरत बिल्कुल सुष्मिता की तरह मिलती है। सुष्मिता की मां कहती है...बचपन में सुष्मिता बिल्कुल ऐसी ही लगती थीं... यह सचमुच ताज्जुब की बात है । बहरहाल गोद लेने के साहसी काम के लिए सुष्मिता बधाई की पात्र हैं। वो रिनी को हर साल छुट्टियों में विदेश ले जाती हैं और अच्छी मां साबित हो रहीं हैं। सुष्मिता का बेटियों से प्यार यहीं नही खत्म हुआ, अब वो 34 साल की हो चुकी है, शादी भी नहीं की हैं, लेकिन उनका ममत्व एक बार फिर कुलांचे मारने लगा और वो दूसरी बेटी आलिशा को गोद लेने के लिए कोर्ट में अर्जी लगा दी। कोर्ट ने उनके हक में फैसला दिया और आज 8 महीने की आलिशा के साथ वो बहुत खुश है। सुष्मिता कहती हैं...कोर्ट में मेरे कुछ भी आसान नहीं था। क्योंकि मै अकेली अभिभावक थी और सेलिब्रिटी भी और ये सब मेरे हक में नहीं था। रिनी की तरह आलिशा को गोद लेने का निर्णय भी उनका खुद का बोल्ड फैसला था। उन्होंने साबित कर दिया कि मां बनने के लिए किसी शख्स से शादी करना ही जरूरी नहीं। सारी इंडस्ट्री में सुष ने एक शानदार मिसाल पेश की है और आज वो खुश है अपनी दोनों बेटियों के साथ...पर रिनी और आलिशा के लिए मदर्स डे तो ताजिंदगी होगी

मां तु बहुत याद आ रही...

मां मुझे तुम बहुत याद आती हो....मां जब मैने इस दुनिया में कदम रखा तो तेरी सोंधी खुशबू में जैसे समाता चला गया.....मुझे उसी वक्त अहसास हो गया था मां...कि तू ही मेरे लिए भगवान है...तू ही मेरे लिए सब कुछ है....तेरे आंचल की ठंडी छाव में मैं रोना भूल गया था....तूने ही तो मुझे अपने सीने से लिपटाकर एक खूबसूरत रिश्ते का अहसास दिलाया था....मेरी मां....मैने जब बोलना सीखा था तो पहली बार मेरे मुंह से जो आवाज निकली थी वो मां थी....मां...मैं जब अपनी तोतली जुबान में तुझे पुकारता...तो तू खिलखिलाकर कितना हंसती थी....मुझ पर दुनिया का सारा लाड़ प्यार उड़ेल देती थी...मां... तूझे तो याद होगा...कि मैने तेरी उंगलियां पकड़कर कैसे चलना सीखा था....पर हां जब मेरे नन्हें कदम तेरी ओर बढ़ते थे... तो अपना सारा काम छोड़कर मुझ ओर दौड़ पड़ती थी....और बड़े ही प्यार से मुझे गोद में उठा लेती ...याद है मां...जब मुझे पहली बार स्कूल भेज रही थी....तब तू कितना रोयी थी....जैसे लगता था कि मैं तूझे हमेशा-हमेशा के लिए छोड़कर कहीं दूर जा रहा था....तूझसे तो एक पल की जुदाई नहीं सहा जा रहा था...पर कुछ पल के लिए ही सही...अपने दिल पर पत्थर रखकर तूने मुझे अपने से दूर किया था....आज मैं बड़ा हो गया हूं मां...मैने अपने पैरों पर चलना बखूबी सीख लिया है...मैंने तो दुनिया की हर झोंकों को सहना भी सीख लिया है....मुझे याद है मां....मैं जब पहली बार तूझसे दूर गया...तो ऐसा लगा कि तेरा संसार ही उजड़ा जा रहा ....मैं यहां दूर देस में खूब रोया थी मां....पर, वहां तेरा आंचल भीगा...तू रात को सोती सोती उठ बैठती ..तो .लब पर बस मेरा ही नाम रहता ....ये कैसा प्यार तेरा है मां......जब भी मैं ठोकर खाती था, मां तूने ही तो मुझे उठाया ...थक कर हार नहीं मानू ये तूने ही समझाया है....मैं जानता हूं मां तेरी सुबह मेरी राहें तकते हुए शुरु होती है...और शाम मेरे इंतजार में खत्म हो जाती है...मां तू तो अपने सपने भूलकर मेरे सपने को ही जीती हो...होठों से मुस्कराती हो..विरह के आंसू पीती हो....पर क्या करूं मेरी मां...मै तो मजबूर हूं....पर आज भी समझने की कोशिश करता हूं...मां तेरा ये कैसा प्यार है....आज भी जब मुझे नींद आती नहीं, गिन के तारे जब कटती हैं रातें मेरी। दर्द मेरा जब कोई समझता नहीं, याद आती है माँ बस तेरी-बस तेरी। मां तू बहुत याद आ रही...बहुत याद

Pages