Wednesday, May 12, 2010

मां तु बहुत याद आ रही...

मां मुझे तुम बहुत याद आती हो....मां जब मैने इस दुनिया में कदम रखा तो तेरी सोंधी खुशबू में जैसे समाता चला गया.....मुझे उसी वक्त अहसास हो गया था मां...कि तू ही मेरे लिए भगवान है...तू ही मेरे लिए सब कुछ है....तेरे आंचल की ठंडी छाव में मैं रोना भूल गया था....तूने ही तो मुझे अपने सीने से लिपटाकर एक खूबसूरत रिश्ते का अहसास दिलाया था....मेरी मां....मैने जब बोलना सीखा था तो पहली बार मेरे मुंह से जो आवाज निकली थी वो मां थी....मां...मैं जब अपनी तोतली जुबान में तुझे पुकारता...तो तू खिलखिलाकर कितना हंसती थी....मुझ पर दुनिया का सारा लाड़ प्यार उड़ेल देती थी...मां... तूझे तो याद होगा...कि मैने तेरी उंगलियां पकड़कर कैसे चलना सीखा था....पर हां जब मेरे नन्हें कदम तेरी ओर बढ़ते थे... तो अपना सारा काम छोड़कर मुझ ओर दौड़ पड़ती थी....और बड़े ही प्यार से मुझे गोद में उठा लेती ...याद है मां...जब मुझे पहली बार स्कूल भेज रही थी....तब तू कितना रोयी थी....जैसे लगता था कि मैं तूझे हमेशा-हमेशा के लिए छोड़कर कहीं दूर जा रहा था....तूझसे तो एक पल की जुदाई नहीं सहा जा रहा था...पर कुछ पल के लिए ही सही...अपने दिल पर पत्थर रखकर तूने मुझे अपने से दूर किया था....आज मैं बड़ा हो गया हूं मां...मैने अपने पैरों पर चलना बखूबी सीख लिया है...मैंने तो दुनिया की हर झोंकों को सहना भी सीख लिया है....मुझे याद है मां....मैं जब पहली बार तूझसे दूर गया...तो ऐसा लगा कि तेरा संसार ही उजड़ा जा रहा ....मैं यहां दूर देस में खूब रोया थी मां....पर, वहां तेरा आंचल भीगा...तू रात को सोती सोती उठ बैठती ..तो .लब पर बस मेरा ही नाम रहता ....ये कैसा प्यार तेरा है मां......जब भी मैं ठोकर खाती था, मां तूने ही तो मुझे उठाया ...थक कर हार नहीं मानू ये तूने ही समझाया है....मैं जानता हूं मां तेरी सुबह मेरी राहें तकते हुए शुरु होती है...और शाम मेरे इंतजार में खत्म हो जाती है...मां तू तो अपने सपने भूलकर मेरे सपने को ही जीती हो...होठों से मुस्कराती हो..विरह के आंसू पीती हो....पर क्या करूं मेरी मां...मै तो मजबूर हूं....पर आज भी समझने की कोशिश करता हूं...मां तेरा ये कैसा प्यार है....आज भी जब मुझे नींद आती नहीं, गिन के तारे जब कटती हैं रातें मेरी। दर्द मेरा जब कोई समझता नहीं, याद आती है माँ बस तेरी-बस तेरी। मां तू बहुत याद आ रही...बहुत याद

No comments:

Post a Comment

Pages