Wednesday, May 12, 2010

सुष्मिता भी एक मां हैं...

सिने तारिका सुष्मिता सेन के नाम से भला कौन नहीं वाकिफ है। जी हां वही सुष्मिता सेन, जिन्होंने 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीत कर देश का नाम रोशन किया। इसके बाद ही उनका बॉलीवुड से नाता जुड़ा। भले ही फिल्मों में वो कोई खास मुकाम हासिल नहीं कर पाई। लेकिन लोग उन्हें..उनकी स्टारडम की वजह से कम। नेकनियती की वजह से ज्यादा जानते हैं.। खूबसूरत सुष्मिता की सौंदर्य में उस समय़ और इजाफा हो गया, जब साल 2001 के दौरान उन्होंने अनाथालय में पल रही एक नन्नी सी जान को गोद लेकर सारी दुनिया के लिए एक मिसाल कायम किया। उन्होंने साबित कर दिखाया था कि मां वहीं नहीं होती जो जन्म देती है। बल्कि वो भी है जिनके दिल में मां का मर्म छिपा होता है.। पर ये उनके लिए ये फैसला आसान नहीं रहा होगा। अपने करियर के साथ-साथ अपनी भावी शादीशुदा जिंदगी की तस्वीर भी उनके जेहन में रही होगी, लेकिन उन्होंने इसकी कोई परवाह नहीं की। अपनी गोद ली हुई बेटी रिनी को बिल्कुल अपने कलेजे के टुकड़े की तरह ही पाला। यानी रील लाइफ में मां को रोल भले ही कैसे भी निभाया हो। रियल लाइफ में सुष ने ये किरदार बखूबी निभाया है। रिनी अब दस साल की हो गई है, सुष ने रिनी को भले ही अपने गर्भ से जन्म नहीं दिया लेकिन उसकी शक्लोसूरत बिल्कुल सुष्मिता की तरह मिलती है। सुष्मिता की मां कहती है...बचपन में सुष्मिता बिल्कुल ऐसी ही लगती थीं... यह सचमुच ताज्जुब की बात है । बहरहाल गोद लेने के साहसी काम के लिए सुष्मिता बधाई की पात्र हैं। वो रिनी को हर साल छुट्टियों में विदेश ले जाती हैं और अच्छी मां साबित हो रहीं हैं। सुष्मिता का बेटियों से प्यार यहीं नही खत्म हुआ, अब वो 34 साल की हो चुकी है, शादी भी नहीं की हैं, लेकिन उनका ममत्व एक बार फिर कुलांचे मारने लगा और वो दूसरी बेटी आलिशा को गोद लेने के लिए कोर्ट में अर्जी लगा दी। कोर्ट ने उनके हक में फैसला दिया और आज 8 महीने की आलिशा के साथ वो बहुत खुश है। सुष्मिता कहती हैं...कोर्ट में मेरे कुछ भी आसान नहीं था। क्योंकि मै अकेली अभिभावक थी और सेलिब्रिटी भी और ये सब मेरे हक में नहीं था। रिनी की तरह आलिशा को गोद लेने का निर्णय भी उनका खुद का बोल्ड फैसला था। उन्होंने साबित कर दिया कि मां बनने के लिए किसी शख्स से शादी करना ही जरूरी नहीं। सारी इंडस्ट्री में सुष ने एक शानदार मिसाल पेश की है और आज वो खुश है अपनी दोनों बेटियों के साथ...पर रिनी और आलिशा के लिए मदर्स डे तो ताजिंदगी होगी

No comments:

Post a Comment

Pages